Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:54

चौरीचौरा में स्कूटी की डिक्की तोड़कर 45 हज़ार उड़ाया

चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार में पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बाइक सवार बदमाशों ने 45 हज़ार लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

चौरीचौरा क्षेत्र के केशवापट्टी निवासिनी ममता पत्नी छत्रधारी ने पुलिस को बताया कि उसने पीएनबी बैंक से 10.30 बजे 65 हज़ार निकाल कर घर जा रही थी। वह रास्ते में भोपा बाजार चौराहे पर स्कूटी खड़ी करके सामान खरीदने लगी। इसी बीच 3-4 लोग बाइक से आए व स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने लगे। उन्हें देखकर शोर मचाने लगी। बदमाश झोला लेकर भाग गये। जिसमें से 20 हज़ार रुपए नीचे गिर गया। शेष 45 हज़ार रुपए नगद, चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड लेकर भाग फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

एक माह में हुई दो वारदात

एक माह के भीतर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए चुराने की दूसरी घटना है। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक पर ही शातिर बदमाशों द्वारा पहले रेकी की जा रही है। इसके बाद रास्ते मे पीछा करते हुए घटना को अंजाम दे रहे है। ममता देवी के साथ हुई शुक्रवार की घटना से पूर्व दस अप्रैल को मुंडेरा बाजार कस्बा से ब्रह्मपुर निवासी संजीव द्विवेदी की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख की चोरी हुई थी। अभी उस घटना का खुलासा नही हो पाया और दूसरी घटना हो गई।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:53

पछुवा हवाओं के साथ आग ने जमकर मचाया तांडव

चौरीचौरा, गोरखपुर। तापमान बढ़ने के साथ साथ आगजनी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। तेज पछुवा हवाओं के साथ शुक्रवार को भी आग ने चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भटगावां, अहिरौली, डुमरी चौराहा, डुमरी खास, छपरा मंसूर, जमुनहिया, धनहा सहित कई अन्य गांवों के लोगों को पांच घण्टे तक हलकान किया।

ग्रामीणों के अथक प्रयास और फायर ब्रिगेड की मदद से पांच घण्टे बाद आग को बुझाया जा सका।

शुक्रवार को दिन में 11 बजे भटगावां गांव के पूरब तरफ गेहूं के डंठलों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने के बाद तेज पछुवा हवाओं ने उसे तेजी के साथ विकराल रूप दे दिया। गेहूं के डंठलों के साथ आग तेजी के साथ बैकुंठपुर, धनहा, छपरा मंसूर होते हुए डुमरी खास तक पहुंच गई। गेहूं के डंठलों से उड़ी चिंगारी ने डुमरी चौराहे के चन्द्रमा शर्मा का आशियाना ही उजाड़ दिया।

घर मे रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। गनीमत की बात रही कि उस समय घर मे कोई मौजूद नहीं था। आग के विकराल रूप को देखकर लोग जगह जगह आग को रोकने का प्रयास करने लगे। कई गांवों के युवा बाल्टी में पानी और हाथों में हरे पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गयी।

तहसील मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने पर एसडीएम प्रशांत वर्मा ने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाया तब जाकर आग को बुझाया जा सका। इस दौरान आग के गांवों में फैलने की दहशत से हलकान रहे। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:36

मुख्य सड़क पर वकील और दारोगा के बीच तीखी नोंकझोंक

खजनी गोरखपुर।गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का ताव भी आग में घी की तरह बढ़ रहा है। घटना खजनी कस्बे से पहले जमुरा नाला पुल के समीप खजनी गोरखपुर मुख्य मार्ग की है। अपराह्न पीएचसी के पास लगी आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी से गोरखपुर से खजनी की ओर आ रहे एक वकील की कार से हल्की सी खरोंच का है। अपनी कार से दमकल की गाड़ी के छूते ही वकील साहब कार को सड़क पर तिरछी खड़ी कर के गाड़ी से नीचे उतर गए और दमकल चालक से उलझ गए बीच बचाव के लिए मौके पर मौजूद खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने वकील की इस हरकत पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और आग बुझाने के लिए जा रही दमकल की गाड़ी को इस तरह से रोकने पर कड़ी आपत्ति जताई।

किंतु वकील साहब भी अड़ गए बस फिर क्या था। दोनों तरफ से तीखे शब्दबाण छूटने लगे और बीच सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया। लगभग 20 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख कर सड़क पर आ जा रहे लोग रूकने लगे किन्तु मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को रूकने नहीं दिया। इस बीच दारोगा और वकील के बीच हो रही तीखी झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खजनी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने वकील को समझा बुझाकर घटना स्थल से रवाना किया। बताया गया कि वकील खजनी क्षेत्र के कैथवलियां शुक्ल गांव के अनूप शुक्ल थे।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:34

संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांव में हेल्थ कैंप

खजनी गोरखपुर।संचारी (संक्रामक) रोगों से बचने के लिए हमें उन रोगों को फैलने की वजह की जानकारी होना जरूरी है। तब हम उनसे बचने के उपाय अपनाकर संचारी रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं।

यह बातें जिले के सहायक मलेरिया अधिकारी (एडीएमओ) डॉक्टर नागेश चौबे ने कही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के खुटहना गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में हेल्प कैंप लगाकर 169 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मलेरिया इंस्पेक्टर डाॅक्टर प्रवीण कुमार पांडेय तथा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि सबसे पहले संचारी रोगों के फैलने की वजह जानने की जरूरत है।

उसके बाद उनसे बचाव के उपाय अपनाकर और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराने और रोग का समय रहते इलाज कराने के बाद अपना बचाव किया जा सकता है।

बताया गया कि पिछले वर्ष खुटहना गांव में एईएस,जेई के दो केस मिले थे, जिससे ब्लाक क्षेत्र के इस गांव को संचारी रोगों की लिस्ट में हाई प्रायोरिटी पर रख कर गांव में कैंप लगाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष दुबे के निर्देशानुसार आज जिले से और खजनी पीएचसी की आरबीएसके टीम तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया गया और रोगों से बचाव की विस्तार सहित जानकारियां दी गईं।

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रूद्र प्रताप सिंह ने टीम के प्रति आभार जताया। हेल्थ कैंप के दौरान आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ आईडेंटिटीफिकेशन) आईडी में 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान पीएचसी के एचआई डीएन सिंह,एनएमएस सीपी राय,बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी,सीएचओ रंजनी देवी एएनएम रूबी कुमारी आशा संगिनी चंदा यादव आशा मालती देवी,आरती देवी,गुंजा चौधरी,

आरबीएसके टीम के डाॅक्टर त्रिवेणी द्विवेदी डॉ चंद्रप्रकाश यादव तथा ग्रामवासियों में रामकेवल, दारा,संजय,अनूप मिश्रा,रामसकल,

कृपाल, अंजली, रामअशीष, शीला

विश्वकर्मा, कालिंदी, मुनक्का देवी ब्लॉक के दर्जनों सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Apr 26 2024, 19:33

पीएचसी के समीप धूधू कर जली एंबुलेंस,अज्ञात कारणों से लगी आग

खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं खजनी गोरखपुर मार्ग के समीप झाड़ियों और कूड़े कचरे के ढेर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने वहीं पास में खड़ी पुरानी एंबुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ऐंबुलेंस के चारों पहिए के टायर और भीतर सीट के फर्नीचर तेजी से जलने लगे। घटना अपराह्न एक बजे के बाद की है।

आग की तेज लपटों और धुंएं का सामना सड़क पर गुजर रहे यात्री को भी करना पड़ा। घटना की सूचना पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके दी गई।आग की तेज लपटों के कारण आग बुझाने के लिए किसी का भी समीप जाने का साहस नहीं हुआ। घटना की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉक्टर आशुतोष दुबे को भी मिल गई। सीएमओ के निर्देश पर आग कुछ ठंडी होने के बाद बाल्टियों में पानी भर कर और बाद में खजनी थाने से पहुंची दमकल के द्वारा आग बुझाई गई।

एंबुलेंस सेवा के डिस्ट्रिक्ट को-आॅर्डिनेटर सोनू ने बताया कि विगत कई वर्षों से खराब हो चुकी पुरानी एंबुलेंस अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी थी। जिसकी रिपोर्ट पहले ही सीएमओ गोरखपुर कार्यालय को दी जा चुकी है।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 19:20

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 5 विद्यार्थी चयनित हुए

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुल 5 बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए। चयनित बच्चों में सुमन गौड़ -21वां तेजस आर्या को -26वां, सुमित को 30 वां,अविनाश को 35वां और अंशिका को 41वां रैंक मिला।

बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चों की सफलता पर प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी, सहायक अध्यापक सुमन देवी, बृजेश त्रिपाठी, सूरज सिंह, राजेंद्र यादव, सीमा पाण्डेय, विकास एवं विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के 5 बच्चों का चयनित होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। गोरखपुर से 301 और बांसगांव ब्लाक में कुल 15 बच्चों का चयन हुआ है, जिसमें इस स्कूल के 5 बच्चे भी है।

बता दें इस राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में चयनित प्रत्येक बच्चे को 12000 रुपए प्रति वर्ष की दर से चार वर्षों में कुल 48000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:47

ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मैंस में लाया प्रदेश में पहला स्थान

गोरखपुर। कहते है कुछ पाने की चाहत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। परेशानियां ही बढ़ती है साहस मुश्किल से मिलती है मंजिल सुहानी, यह चंदन सा बदन झुलस्ता धूप में बड़ा मीठा लगता है मरुस्थल का भी पानी किसी महान शख्सियत ने लाइन लिखी थी आज इस होनहार छात्र हिमांशु यादव पर फिट बैठता है।

भारत में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जॉइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है जिसका परिणाम बुधवार देर रात को आया ग्लोबल एकेडमी स्कूल जंगल हकीम नंबर एक के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है मूल रूप से गाजीपुर के पचारा नंदगंज के रहने वाले संजय यादव के छोटे पुत्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप किया है संजय यादव पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर महाराजगंज में क्राइम ब्रांच तैनात है ।

संजय के बड़े पुत्र प्रियांशु यादव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहे हैं और छोटा बेटा हिमांशु यादव ने जेईई मेंस यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है हिमांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार था । बैडमिंटन खेलना उसकी हॉबी है 8 से 10 घंटे वह सेल्फ स्टडी भी करता है पिता संजय यादव ने बताया कि वह अभी फिलहाल गांव पर है और जेई एडवांस की तैयारी में लगा हुआ।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:47

स्थापना दिवस पर गोरखपुर विश्वविद्यालय विशिष्ट पुरातन छात्रों को करेगा सम्मानित

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अपने कुछ विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित करेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश में स्थापित होने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय है। इसके पुरातन छात्रों की एक समृद्ध परम्परा है, जो राजनीति, शिक्षा, कृषि, व्यवसाय, विज्ञान, खेल, चिकित्सा एवं सैन्य आदि क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय के गौरव में अभिवृद्धि कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का शिलान्यास 1 मई 1950 को हुआ था।

आगामी 1 मई को विश्वविद्यालय अपना 74वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मना रहा है और इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में इस विश्विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित भी कर रहा है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन का मानना है कि पुरातन छात्र हमारी अमूल्य धरोहर हैं और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य भी करते हैं। आज दुनिया के अनेक क्षेत्रों में हमारे पुरातन छात्र अपनी विशिष्ट पहचान के साथ उपस्थित हैं। समय-समय पर विश्वविद्यालय ऐसे विशिष्ट छात्रों का सम्मान करता है। यहाँ के पूर्व छात्रों का शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमिता, खेल, राजनीति आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संवैधानिक पदों पर आसीन होने के साथ सरकार के महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रहे हैं और अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

कुलपति प्रो. पूनम टण्डन की अध्यक्षता में पुरातन छात्र परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हिन्दी विषय से शिक्षा प्राप्त पुरातन छात्र पद्म श्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, उद्योग के क्षेत्र से वाणिज्य विषय से शिक्षा प्राप्त गैंलेट आफ ग्रुप इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश अग्रवाल, ऐस्परा ग्रुप के निदेशक वाणिज्य विषय से शिक्षा प्राप्त अतुल सर्राफ, अन्ना शीड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एल के पाण्डेय, मैरियन फाउंडेशन की चेयरपर्सन अंग्रेजी विषय से शिक्षा प्राप्त निर्मला एस चंद्रा, पूर्व आईपीएस प्राणी विज्ञान विषय से शिक्षा प्राप्त जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं भारतीय राजस्व सेवा के पदाधिकारी समाज शास्त्र विषय से शिक्षा प्राप्त डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को सम्मानित करेगा। भविष्य में भी विश्वविद्यालय अपने अल्यूमिनाई को नियमित जोड़ने का प्रयास करेगा।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 18:45

आग का तांडव, पूरे गांव में धुआं ही धुआ, कई घरों की झोपड़ियां व समान जलकर राख

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के कौवाडील गांव में भीषण आग ने कई घरों को जलाकर राख कर दिया झोपड़िया के साथ वहां खड़ी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया जा रहा है अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड घंटे तक नहीं पहुंच पाई। गांव के जमालुद्दीन की पूरी झोपड़ी में रखी सामान जलकर खाक हो गई वहीं गांव के आल्हा शर्मा के घर में आग लगने से अनाज सहित पूरी घर में रखी गई सामान जलकर राख हो गई ।

देखते ही देखते गांव के छोटकू उर्फ शाहिद अंसारी के घर में रखी हुई खड़ी वाहन आज के चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईक वही कई लोग आज से झुलस भी गए हैं बृहस्पतिवार दोपहर अज्ञात कारण से आग लगने की वजह से पूरे गांव में धुआं ही धुआ नजर आ रहा था यहां तक की कई पेड़ों के ऊपर तेज कछुआ के चलते आसमान में भी आज की लपेट दिखाई दे रही थी वही फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने पर घंटे बाद भी गाड़ी खाली होने की वजह से पहुंच पाई।

Gorakhpur

Apr 25 2024, 14:43

एसडीएम की जांच में स्टाॅक में घोटाला आढ़तिए पर लगा जुर्माना

खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के निर्देश पर उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने तहसील क्षेत्र के गल्ला अढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स पाकड़घाट सिकरीगंज के गोदाम में औचक स्टॉक की जांच की। एसडीएम ने घोषित स्टाॅक से अधिक गेहूं एवं धान की मात्रा कम पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया।

एसडीएम तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज एसडीएम, तहसीलदार दीपक गुप्ता, वरिष्ठ हाट निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी एवं रविशंकर, मंडी इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने गुरुवार को तड़के पकड़घाट सिकरीगंज के गल्ला आढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स के यहां जांच की।

अधिकारियों को मौके पर घोषित स्टॉक 769 क्विंटल गेहूं की जगह 833.46 क्विंटल गेहूं मिला जो कि घोषित स्टॉक से 39.46 क्विंटल अधिक था। वहीं धान 16 क्विंटल 20 किग्रा कम पाया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने 13513 रुपये 50 पैसे का जुर्माना ठोंक दिया। जो कि आढ़तिए से वसूला गया जुर्माना मंडी समिति के खाते में जमा करा दिया गया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में सभी लाइसेंस धारक आढ़तिए भारत सरकार के पोर्टल पर अपना स्टॉक प्रत्येक सप्ताह घोषित करते हुए अपना स्टॉक सही रखें। अन्यथा जांच और कार्रवाई की जाएगी।